टेलीविजन निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सबसे मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) का पहला एपिसोड मंगलवार को टीवी पर प्रसारित किया गया है. इस शो की जान रहीं एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) फिर से शो में तुलसी विरानी के रूप में नजर आ रही हैं. उनके अलावा शो में कई पुराने चेहरे दिखाई दे रहे हैं. शो में हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) ने भी करण विरानी के रूप में अपनी वापसी कर लिया है. वहीं, अब एक्टर ने सालों बाद स्मृति के साथ काम करने पर खुलकर बात किया है.

दोबारा शो का हिस्सा बन कर खुश हैं हितेन

बता दें कि हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- ‘क्योंकि जैसे शो का हिस्सा बनना और लगभग 25 साल बाद वापसी करना सम्मान की बात है. ऐसा लगता है जैसे हम कभी रुके ही नहीं. ऐसा लग रहा है जैसे हमने वहीं से शुरुआत की है जहां से छोड़ा था. मैं वाकई बहुत खुश था. आखिर, क्योंकि जैसा मशहूर शो कितनी बार वापस आता है? मैं बस इसका फिर से हिस्सा बनकर आभारी महसूस कर रहा हूं. सेट पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अब भी वैसी ही हैं. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बावजूद उनमें वही ऊर्जा है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

राजनीति में रहीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के राजनीतिक करियर की बात करें तो वो भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बनने के बाद साल 2011 से 2024 तक संसद की सदस्य रहीं हैं. वह साल 2011 से 2019 तक गुजरात से राज्यसभा और साल 2019 से 2024 तक उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से लोकसभा सदस्य रहीं हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शो के बारे में

बता दें कि बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सालों पहले स्टार प्लस पर 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक प्रसारित हुआ था. इस शो की निर्मित एकता कपूर थीं. उस समय इस शो के कुल 1,800 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हुए थे. ये शो सबसे प्रभावशाली और कामयाब भारतीय धारावाहिकों में से एक हैं.