स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से मशहूर सिक्सर किंग रोहित शर्मा भी अब कोरोना के खिलाफ फाइट में सामने आ चुके हैं, और उन्होंने इसके खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपना योगदान दिया है।

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा है हमें अपने देश को वापस पैरों पर लाने की जरूरत है और ये सब हम पर है, मैंने पीएम केयर फंड को 45 लाख रुपए, सीएम रिलीफ फंड महाराष्ट्र को 25 लाख रुपए, फीडिंग इंडिया को 5 लाख रुपए और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को 5 लाख रुपए डोनेट करने का फैसला किया है। इस तरह से रोहित शर्मा ने टोटल 80 लाख रुपए का डोनेशन कोरोना के खिलाफ इस फाइट में दिया है।

गौरलतब है कि भारत में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है और लगातार इसका जाल अपने देश में भी फैलता जा रहा है। जिसे लेकर भारत में पिछले 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन है।