इमरान खान, खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा, कमलनाथ को कांग्रेस महाराष्ट्र भेज रही है, कि जाओ महाराष्ट्र की सरकार बचाकर आओ, अरे जो मध्यप्रदेश में अपनी ही सरकार नहीं बचा पाया, वो महाराष्ट्र की सरकार बचाएगा। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ का कब्जा है, सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ थे, पीसीसी चीफ कमलनाथ, और युवाओं के नेता नकुलनाथ बाकी कांग्रेसी अनाथ। सीएम ने अरुण यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अरुण भैया तुम वहां क्या कर रहे हो, कौन पूछ रहा है तुम्हें।
वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास के काम भाजपा सरकार ने किए हैं। कमलनाथ की सरकार ने तो चालू काम ही बंद करा दिए थे। जनकल्याण की संबल योजना तक कमलनाथ ने बंद करा दी थी, तीर्थ दर्शन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया था। हमने फिर उसे चालू किया। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के महापौर और पार्षद होंगे, तो पैसा ठीक ढंग से जमीन पर पहुंचेगा।
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं सीएम के अरुण यादव और कमलनाथ पर दिए गए बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जवाबी हमला बोलना शुरू कर दिया है। खंडवा नगर निगम चुनाव प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि, दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कारनामों को कमलनाथ अच्छे से जानते हैं। मप्र में भाजपा ने धोखे से कांग्रेस को तोड़कर अपनी सरकार बनाई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजा है।
वहीं अरुण यादव को लेकर सीएम ने बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अरुण यादव कांग्रेस के बड़े नेता है, उन्हें कोई खरीद नहीं सकता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गलत जगह प्रयास किया है। ऐसी बयानबाजी उन्हें शोभा नहीं देती।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक