दिल्ली। कश्मीर में पिछले कई महीने में सेना और सुरक्षा बलों ने ताबड़तोड़ आपरेशन चलाकर आतंंकवादियों के हौसले पस्त कर दिये। अब सेना के कदम से आतंंकवादियों का आका बेचैन हो उठा है।
कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का टाप कमांडर रियाज नाइकू मारा गया। उसके सिर पर बारह लाख रूपये का भारी भरकम ईनाम था। रियाज घाटी में आतंकवाद का पोस्टर ब्वॉय था। अब उसकी मौत पर पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान में आतंकी आकाओं में सेना के कदम से खलबली मची हुई है।
आतंंकवादी रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सरगना सैयद सलाउद्दीन का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जा चुका हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख सैयद सलाउद्दीन एक सभा में रियाज नाइकू के मारे जाने पर अफसोस जताते हुए अपनी लाचारी जाहिर करता दिख रहा है। दरअसल, आतंंकवादी रियाज़ नाइकू के मारे जाने के मौके पर एक शोक सभा आयोजित की गई थी।
इस शोक सभा में सलाउद्दीन कह रहा है कि, नाइकू ने 2017 में ये जिम्मेदारी संभाली थी और वह दुश्मन के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा था। उसके ऊपर एक अच्छी खासी रकम इनाम के तौर पर रखी गई थी। उसकी मौत से हमें बहुत दुख पहुंचा है। इस समय भारतीय सेना बहुत मजबूत पोजीशन में है। इस वक्त भारत का पलड़ा बहुत भारी है।