श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों के सफाई के लिए चलाए जा रहे सुरक्षाबलों के अभियान को रविवार को एक और बड़ी कामयाबी मिली, जब श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैफुल्लाह को मार गिराया. इसके साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन में चीफ कमांडर को पोस्ट फिर से खाली हो गया है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने घटना के बाद जानकारी देते हुए बताया हमें कल रात में सूचना मिली थी कि श्रीनगर के घर में आतंकी मौजूद हैं. इसके बाद सेना और पुलिस ने ऑपरेशन लॉंच किया और आज मुठभेड़ में उसे मार गिराया है. हम 95 फिसदी इस को लेकर निश्चित हैं कि वह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ कमांडर डॉ. सैफुल्लाह है. इसके अलावा एक अन्य संदेही को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. आईजी विजय कुमार ने इसे पुलिस और सुरक्षा बल के लिए बड़ी कामयाबी बताया है.
आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी, जिसे सेना और पुलिस के जवानों ने रोकने में कामयाबी पाई. हाल ही में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में हिजबुल मुजाहिदीन चीफ कमांडर के भूमिका बताई जा रही है. बता दें कि बुरवान वानी को 8 जुलाई 2016 में सेना ने ढेर किया था, इसके बाद उसका स्थान लेने वाले रियाज नायकू को इस साल 6 मई को पुलवाला जिले में स्थित उसी के गांव बेगपोरा में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. इसके बाद अब डॉ. सैफुल्लाह को मार गिराने में कामयाबी पाई है.