दिल्ली. H&M यूं तो ग्लोबल ब्रांड है. बावजूद इसके इस ब्रांड का स्तर कहीं से भी ग्लोबल स्टैंडर्ड का नहीं लगता है. इस ब्रांड ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसकी पूरी दुनिया में जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस ब्रांड को जमकर निशाने पर ले रहे हैं.

H&M यूं तो ग्लोबल फैशन ब्रांड है. कई सेलिब्रिटी इसके कस्टमर्स की लिस्ट में हैं. देश के कई शहरों में इस फैशन ब्रांड के स्टोर हैं. अभी रायपुर के बेहद सम्मानित व प्रतिष्ठित घराने की महिला के साथ इस कंपनी के शोरूम मैनेजर की अभद्रता का मामला शांत नहीं हुआ था कि ब्रांड अपने एक और कारनामे से लोगों के निशाने पर आ गया है. कंपनी का ताजा कारनामा ये है कि कंपनी ने एक विज्ञापन जारी किया जिसमें एक अश्वेत बच्चा एक हुडी पहने हुए खड़ा है. उस हुडी में लिखा है ‘कूलेस्ट मंकी इन द जंगल’ यानि जंगल का सबसे कूल बंदर.

मशहूर पाप स्टार ‘द वीकेंड’ ने इस विज्ञापन को देखने के बाद कंपनी की जमकर आलोचना की और सोशल मीडिया पर कंपनी के साथ अपने कांट्रैक्ट को खत्म करने का ऐलान कर दिया. वीकेंड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि मैं इस विज्ञापन को देखकर शर्मिंदा हूं. मैं क्या कहूं. मैं अब H&M के साथ काम नहीं करूंगा. पाप स्टार के इस ट्वीट के बाद इस कंपनी की लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर धज्जियां उड़ानी शुरु कर दी. इसे करीब सवा लाख से भी ज्यादा लोगों ने रि-ट्वीट किया जबकि करीब तीन लाख लोगों ने इसे लाइक किया.

कंपनी के जब ये लगा कि ये हरकत कंपनी के लिए नुकसानदायक हो सकती है तो कंपनी ने मामले की लीपापोती कर मांफी मांग ली. इस हरकत के बाद कंपनी को किस कदर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कंपनी को न सिर्फ ये विवादित विज्ञापन हटाना पड़ा बल्कि उसे सार्वजनिक रुप से अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगनी पड़ी.

 H&M यूं तो दुनिया भर में जाना पहचाना नाम है लेकिन कंपनी की हरकतों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये एक ग्लोबल ब्रांड बनने की काबिलियत भी रखता है. रंगभेद जैसे संवेदनशील मामले पर जहां अंतर्राष्ट्रीय कंपनिया बेहद सतर्क रहती हैं वहीं H&M के इस कारनामे से ऐसा लगता है कि या तो इसे अंतर्राष्ट्रीय तौर तरीकों की समझ नहीं है या फिर कंपनी अपने ब्रांडनेम के आगे नियमों औऱ कानूनों का पालन करना जरूरी नहीं समझती. रायपुर में एक सम्मानित परिवार की महिला के साथ कंपनी के स्टोर मैनेजर की बदसलूकी के बाद एक अश्वेत बच्चे के रंग को लेकर मजाक उड़ाना न सिर्फ बेहद शर्मनाक है बल्कि कंपनी के कामकाज पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है.