सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अवैध मादक पदार्थ और खनिज की तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के ध्येय से रायगढ़ जिले में केडार में नए थाने के शुभारंभ के साथ चक्रधरनगर में नव निर्मित थाना भवन का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ऑनलाइन लोकार्पण किया. केडार में थाना बनने से दो जिलों के बार्डर में फल-फूल रहे  अपराध और अपराधियों पर लगाम लगेगा.

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में पुलिस विभाग कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने में अच्छा कार्य कर रही है. कुछ जिलों का दौरा कार्यक्रम शेष है, कोरोना को देखते हुये रायगढ़ का दौरा आगे बढ़ाया हूं. मैं सभी जिलों की पुलिस से यही चाहूंगा कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर और प्रभावी रूप से कार्यवाही की जाए. इस मौके पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि थाना केडार के खुलने से क्षेत्र के लोगों को 35-40 किलोमीटर दूर सारंगढ़ थाना रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने केडार में थाना खोलने के लिए राज्य शासन व जिला पुलिस को धन्यवाद दिया.

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षण दीपांशु काबरा ने कहा कि मैं पूर्व में रायगढ़ एसपी रह चुका हूं. चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्र आते हैं. चक्रधरनगर थाना के लिए काफी समय से नवीन थाना भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए नवीन थाना केडार के शुभारंभ होने से क्षेत्रवासियों को लाभ के साथ अपराध नियंत्रण में भी कारगर साबित होगा. थाना केडार जिला महासमुंद एवं जिला बलौदा बाजार की सीमाओं उसे लगता है, जिससे अवैध मादक एवं खनिज की तस्करी की घटनाओं को रोकने में अंकुश लगेगा. वहीं सारंगढ़ थाना रिपोर्ट, शिकायत करने जाने वालों को भी राहत मिलेगी.