शिवम मिश्रा, रायपुर। भाजपा के चक्काजाम पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजेश मूणत कोई बड़ी हस्ती नहीं है. यदि जब गिरफ्तार करना होगा तो दिन में 5 बार भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन बेवजह गिरफ्तार ठीक नहीं है.
कांग्रेस महाधिवेशन की चल रही तैयारियों को लेकर आम सभा समिति की बैठक के पश्चात गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने बताया कि महाअधिवेशन के पश्चात होने वाली आम सभा को लेकर बैठक हुई है. बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि वह सोमवार को अपने-अपने जिलों में बैठक लें और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा में लाने की कोशिश करें. करीब 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य दिया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पूरे देश भर से कई वीआईपी आएंगे, इनकी सुरक्षा भी जरूरी है और सुरक्षा के लिहाज से बड़े स्तर पर जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी भी तैनात रहेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक