HMA Agro Industries IPO. एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का 480 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून को खुलेगा इस आईपीओ को 23 जून 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. अगर आप भी इस आईपीओ में दिलचस्पी रखते हैं तो आइए जानते हैं इस आईपीओ (HMA Agro Industries IPO) से जुड़ी खास बातें …
कंपनी प्रोफाइल : एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) भैंस के मांस का निर्यात करने वाली एक प्रमुख निर्यात कंपनी है. भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाले कुल जमे हुए भैंस के मांस में कंपनी की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक है. कंपनी अपने ब्रांड नाम के तहत 40 से अधिक देशों में जमे हुए मांस का निर्यात करती है.
आईपीओ साइज : इस इश्यू के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारक 330 करोड़ रुपए के शेयरों की पेशकश करेंगे.
आईपीओ का प्राइस बैंड : कंपनी के प्रमोटर्स ने इस इश्यू के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इसका मतलब है कि इस इश्यू का लॉट साइज (HMA Agro Industries IPO Lot Size) 25 शेयरों का है.
स्ट्रकचर : इस इश्यू के तहत 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व होते हैं. जबकि 15 फीसदी शेयर नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व होते हैं. वहीं 35 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं.
इस इश्यू का उद्देश्य : कंपनी इस इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले नए शेयरों से प्राप्त आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए करेगी.
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज आईपीओ का GMP : बाजार सूत्रों के मुताबिक, गैर-सूचीबद्ध बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत इस इश्यू के लिए तय प्राइस बैंड के आसपास है.
इस आईपीओ से जुड़ी अहम तारीख : यह आईपीओ 20 जून को खुलेगा. इसे 23 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी के शेयरों का आवंटन 29 जून तक पूरा हो सकता है. वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 4 जुलाई को होने की संभावना है.
वित्तीय प्रदर्शन : दिसंबर 2022 को समाप्त अवधि में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 2,370 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं, कंपनी का मुनाफा बढ़कर 109 करोड़ रुपये हो गया.