HMD कथित तौर पर HMD Arrow पर काम कर रहा है, बीते कुछ समय से इस फोन से संबंधित अफवाहें बाजार में बनी हुई हैं. HMD भारत में अपने ब्रांड के तहत फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था. अब HMD ने पुष्टि की है कि फोन एक अलग नाम के साथ आएगा. HMD लॉन्च समयसीमा के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है, लेकिन अफवाहों के अनुसार, यह 25 जुलाई को आएगा. आगामी स्मार्टफोन एक रीब्रांडेड HMD Pulse के तौर पर दस्तक दे सकता है जो अप्रैल में यूरोप में पेश हुआ.

क्या होगा इस फोन में खास

HMD का नया फोन यूरोप में लॉन्च हुए Pulse का रिब्रांडेंड वर्जन हो सकता है. ये स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था, जहां इसकी कीमत 140 यूरो (लगभग 12,460 रुपये) है. ये फोन ऐटम ब्लू, ड्रीमी पिंक और मेटियोर ग्रीन में आता है.

HMD Pulse में 6.65-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 600 Nits की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है. इसमें Unisoc T606 मिलता है. फोन में 13MP के रियर और 8MP के फ्रंट कैमरा के दिया गया है.

इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को आप 256GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग मिलती है.

कितनी होगी कीमत

HMD के इस फोन को यूरोपीय बाजार में EUR140 यानी लगभ 12,460 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा चुका है. यह फोन Atmos Blue, Dreamy Pink और Meteor Black कलर ऑप्शन में आएगा.