HMPV Virus In India: चीन में कोहराम मचा रहा HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले भारत में भी लगातार बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु और गुजरात के बाद अब HMPV वायरस की महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी एंट्री हो गई है। नागपुर में दो बच्चों की HMPV टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निजी अस्पताल में 7 साल के बच्चे और 14 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दोनों बच्चों को खांसी और बुखार था। इन दो नये केस के साथ ही देश में अब तक इस वायरस के 7 लोग मरीज मिल चुके हैं।

Anita Anand: अनीता आनंद बन सकती हैं कनाडा की अगली प्रधानमंत्री, भारत से है खास रिश्ता, क्रिस्टिया फ्रीलैंड समेत एक और भारतवंशी का नाम रेस में

एचएमपीवी वायरस के डर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि एचएमपीवी के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र नजर रख रहे हैं। चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों की स्थिति पर भी कड़ी नजर है। डब्ल्यूएचओ ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट को साझा करेगा।

Tibet Earthquake Video: भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, अबतक 55 लोगों की मौत, सैकड़ों घर और सड़कें जमींदोज, भारत समेत 5 देशों की धरती कांपी

नड्डा ने बताया कि ‘स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। पहली बार साल 2001 में इसकी पहचान की गई थी। यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV श्वसन के माध्यम से हवा के माध्यम से फैलता है। नड्डा ने बताया कि यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, हालांकि इसका विशेष प्रभाव बच्चों और बूढ़ों में होता है। उन्होंने कहा कि वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत महीनों के दौरान अधिक फैलता है।

Justin Trudeau Resign: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा, भारत के साथ तल्ख रिश्ते को लेकर अपनों के निशाने पर थे

चिंता की नहीं कोई बात, बारीकी से कर रहे निगरानी’

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध श्वसन विषाणुओं (Respiratory Pathogens) के लिए देश के आंकड़ों की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों (Common Respiratory Viral Pathogens) में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। स्थिति की समीक्षा करने के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई थी। देश की स्वास्थ्य प्रणाली और निगरानी नेटवर्क सतर्क रहते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है। चिंता की कोई बात नहीं है. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

Delhi Assembly Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

किन लोगों को ज्यादा खतरा

मैक्स हेल्थकेयर के मुताबिक, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, शिशु, वृद्ध और विशेषकर 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग, अस्थमा या सीओपीडी जैसी श्वसन समस्याओं वाले व्यक्तियों को इसका अधिक जोखिम है। प्रेग्नेंसी के दौरान एचएमपीवी के कारण श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं जो मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है।
Delhi Metro Fight Video: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर भिड़ीं दो लड़कियां, एक ने मारा थप्पड़ तो दूसरी ने बाल पकड़कर जमकर कर दी पिटाई

एचएमपीवी वायरस के लक्षण

  • इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों-बुजुर्गों हो सकते हैं।
  • इसमें  सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन हो जाता है, जिस वजह से  खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है।
  • इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द,  खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान भी रहती है।

इन बातों का रखा जाए ध्यान

  • अच्छा हो किसी भी संक्रमित शख्स से दूर रहा जाए या मास्क का उपयोग किया जाए।
  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं. छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढकें।
  •  दूसरों से दूर कोहनी की आड़ लेकर खांसें और सबसे अहम बात छींकने या खांसने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।

HMPV Cases in India: भारत में एचएमपीवी वायरस का बढ़ा दायरा, कर्नाटक के बाद अब इस राज्य में मिला केस, एक दिन में मिले इतने मरीज, लक्षण-सावधानी के साथ जानें भारत के लिए कितना खतरनाक है ये

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m