लखनऊ. मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने शानदार जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह को हराया. इसके बाद अखिलेश यादव का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ओम प्रकाश राजभर सपा कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं. सपा ने कार्यालय पर होर्डिंग लगाकर निशाना साधा है.
बता दें कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया गया है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा हुआ है, ‘सभी दल सावधान, ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं.’ होर्डिंग में राजभर की तस्वीर और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की भी तस्वीर लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें – राजभर ने कहा था- चुनाव न जीता दिया दारा सिंह को तो अपनी मां-बाप की औलाद नहीं, मिली जबरदस्त हार, राजभर की तस्वीर पर पोती कालिख
बता दें कि सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर अभी हाल ही में एनडीए का हिस्सा बने हैं. सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 42,759 वोटों से हरा दिया है, जिसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. सुधाकर सिंह को 1,24,427 वोट मिले, जबकि दारा सिंह चौहान के खाते में 81,668 वोट आए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक