नासिर बेलिम. उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक बीजेपी नेता के यहां से पुलिस ने कई हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने बीजेपी नेता पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः बॉडीवुड से लेकर पक्ष-विपक्ष की अपील के साथ सफल हुआ वैक्सीनेशन महाअभियान, लगभग 14 लाख लोगों ने लगवाया वैक्सीन

बता दें कि आरोपी जिले के ताजपुर नरवर का बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवनारायण जायसवाल है. जिसके घर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब होने की जानकारी मिली थी. जहां पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है. साथ ही आरोपी बीजेपी नेता देवनारायण जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः सरकारी दफ्तर के बाहर युवक ने खुद को मारी गोली, फेसबुक पर लाइव कर बताया आत्महत्या का कारण

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से ही बीजेपी नेता बड़ी मात्रा में शराब बेच रहा था. लगातार मिल रही शिकायत के बाद सोमवार को सायबर सेल ओर नरवर पुलिस दबिश दी. मौके से बड़ी मात्रा में शराब की पेटी जप्त की. फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. देवनारायण जायसवाल नवनियुक्त जिला भाजपा कार्यकारिणी का सदस्य भी है.

इसे भी पढ़ें ः मुरैना में 30 मोरों की मौत से मचा हड़कंप, राष्ट्रीय पक्षी के शिकार की आशंका