अजय नीमा, उज्जैन। सड़क, पार्क, मॉल, मंदिर और सार्वजनिक जगहों पर हर जगह जहां देखो वहां रील बन रही हैं, सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज आज सबके सर पर चढ़ कर बोल रहा है। रील बनाने में लोग इतने बेसुध हो जाते हैं की अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं। इसी को लेकर एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कुछ सेकंड की रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने जिंदगी भर के लिए अपना हाथ खो दिया।

दरअसल, भोपाल से उज्जैन के लिए ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक का हाथ चलती ट्रेन में रील बनाते समय बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे उसका हाथ टूट गया और मोबाइल भी वहीं गिर गया। घायल युवक को ऑटो चालक की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

‘और ये मेरा इक्का…’, सरकारी कार्यालय में दोस्तों के साथ ADO ने खेला ताश, किंग और क्वीन का करते रहे इंतजार, Video Viral

बसंत जाटव, पिता चतुरनारायण (32 वर्ष) निवासी सीहोर, सुबह भोपाल से उज्जैन के लिए ट्रेन में यात्रा कर रहा था। बसंत ने बताया कि वह ट्रेन के गेट पर खड़े होकर अपने मोबाइल से रील बना रहा था और ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी। रील बनाते समय जैसे ही उन्होंने गेट से बाहर अपना हाथ निकाला, उनका हाथ पटरी किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया।

इस दुर्घटना के बाद बसंत का हाथ टूट गया और मोबाइल भी गिर गया। घायल बसंत को एक ऑटो चालक की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m