रायपुर। कहते हैं ना शौक बड़ी चीज हैं. लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए क्या-क्या नहीं कर डालते हैं. और जब बात आती है गाड़ियों की तो अपने पसंदीदा VIP नंबर के लिए लोग पैसा पानी की तरह बहा देते हैं. ऐसे ही बृजमोहन जी हैं, जिन्होंने 71 हजार में खरीदे गए होंडा एक्टिवा के लिए नीलामी में 15 लाख रुपए खर्च कर VIP नंबर लिया है.
नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अखबार के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में रहने वाले बृजमोहन ने VIP नंबर के लिए बिना किसी परेशानी के इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी. 42 साल के बृजमोहन ने बताया है कि उन्होंने अपने बच्चे के कहने पर 15.4 लाख रुपये देकर वीआईपी नंबर CH01-CJ-0001 लिया है. इसे वे 71 हजार रुपए में खरीदे गए होंडा एक्टिवा में लगाएंगे. हालांकि, उनका कहना है कि वे अब एक गाड़ी और खरीदने के प्लान में हैं, और वे यही नंबर गाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे.
जानकारी के अनुसार, बृजमोहन ने 14-16 अप्रैल के बीच नीलामी के दौरान ये नंबर खरीदा था. यहां कुल 378 नंबरों की बोली 1.5 करोड़ रुपये में लगी. बृजमोहन का खरीदा गया नंबर CH01-CJ-0001 नीलामी में टॉप पर था. 50 हज़ार के शुरुआती मूल्य के बाद इसे 15.4 लाख रुपये में खरीदा गया. अब तक का सबसे महंगा नंबर साल 2012 में 0001 था, जिसके लिए 26.05 लाख रुपए की बोली लगी थी. हालांकि, ये नंबर मर्सिडीज़ के लिए इस्तेमाल हुआ था, जिसकी कीमत नंबर से 4 गुना ज्यादा थी. लेकिन बृजमोहन के नंबर से 21 गुना कम स्कूटी की कीमत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें