कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अगर आपने भी सस्ती बाइक खरीदी है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हो सकता है किसी ने आपको चोरी की बाइक थमा दी हो। जी हां, ऐसा है, इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो पहले गाड़ियां चुराता था, इसके बाद ग्राहक तलाश कर सस्ते में बेच देता था। बदमाश ये चोरियां महंगे जूते और ब्रांडेड कपड़ों के शौक के लिए करता था। मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है।
बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को पकड़ने पर हुआ खुलासा
दरअसल, बिरला नगर पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक दीपक राजावत को पकड़ा गया था। उसके पास गाड़ी के कागज भी नहीं थे। पुलिस ने इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर बरामद बाइक के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह हजीरा थाना क्षेत्र से ही चोरी की गई थी।
महंगे जूते और ब्रांडेड कपड़े पहनने का था शौक
आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की दो मोटरसाइकिलों को बेचना भी बताया। जिन्हें बाद में पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद करने का दावा किया है। पूछताछ में चोर ने कबूला है कि उसे महंगे जूते और ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक है। अपना शौक पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी करता है।
एक ही थाना क्षेत्र से की चोरी
खास बात यह है कि हजीरा क्षेत्र से ही उसने चार मोटरसाइकिल चोरी की थी। दो बाइक उसने बेहद कम दामों पर लोगों को बेच दिया था। हालांकि, पुलिस ने इसे खरीदने वालों पर अभी हाथ नहीं डाला है। पुलिस का कहना है कि इन्हें लावारिस हालत में बरामद किया गया है। इसलिए कोई आरोपी नहीं बना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक