Hockey Asia Cup 2025 Super 4 stage: बिहार के राजीगर में जारी हॉकी एशिया कप 2025 का पूल स्टेज खत्म हो गया है। पूल ‘ए’ से भारतीय हॉकी टीम और चीन हॉकी टीम ने टॉप 4 में जगह बनाई है। जबकि पूल ‘बी’ से मलेशिया और साउथ कोरिया ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। अब आज से सुपर-4 चरण की शुरुआत हो रही है, जिसमें तीन महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंगे।
सुपर-4 में भारत और दक्षिण कोरिया की होगी भिड़ंत
आज का पहला मुकाबला दोपहर 2:30 बजे जापान और चीनी ताइपे के बीच 5-8वें स्थान के लिए मैच होगा। इसके बाद शाम 5:00 बजे सुपर-4 चरण के पहले मैच में मलेशिया और चीन आमने-सामने होंगे। दिन का दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे सुपर-4 में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला जाएगा।
आसान नहीं होने वाली दक्षिण कोरिया की चुनौती
बता दें कि ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, लेकिन इससे पहले चीन और जापान को हराने में टीम को अच्छी मशक्कत करनी पड़ी और कई सारी कमजोरियां भी उभर कर सामने आईं। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन दक्षिण कोरिया से भारत की चुनौती आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है और उसका रिकॉर्ड मजबूत है। हालांकि, राजगीर के हॉकी फैन्स और घरेलू पिच का फायदा हॉकी टीम इंडिया के लिए बड़ा पॉजिटिव साबित हो सकता है।
भारत बनाम कोरिया हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत ने 10 में जीत दर्ज की है, कोरिया सिर्फ 2 में सफल रहा और 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछली बार एशिया कप में दोनों टीमों का मुकाबला 4-4 से बराबरी पर समाप्त हुआ था। कोरिया ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2021 में सुल्तान अजलान शाह कप के फाइनल में शूटआउट के जरिए दर्ज की थी।
भारतीय टीम

गोलकीपर: कृष्ण पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर: सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
मिडफील्डर: राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
रिजर्व: नीलम संजीव जेस, सेल्वम कार्थी।
कहां देखें लाइव प्रसारण
भारत बनाम दक्षिण कोरिया का यह मुकाबला टीवी पर Sony Sports Network (सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एचडी) चैनल पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सीधा प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, मोबाइल और लैपटॉप पर दर्शक SonyLIV ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं।
सुपर-4 के मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है
बता दें कि सुपर-4 चरण में भारत, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और चीन के बीच फाइनल में पहुंचने की कड़ी जंग देखने को मिलेगी। हर टीम 3-3 मैच खेलेगी। इसके बाद पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच 7 सितंबर को खिताबी मुकाबला होगा, जबकि इसी दिन तीसरे और चौथे नंबर के लिए पॉइंट्स टेबल की तीसरी और चौथी टीम के बीच भिड़ंत होगी।

03 सितंबर, बुधवार
2:30 PM – जापान vs चीनी ताइपे (5-8वें स्थान के लिए)
5:00 PM – मलेशिया vs चीन (सुपर-4)
7:30 PM – भारत vs कोरिया (सुपर-4)
04 सितंबर, गुरुवार
2:30 PM – बांग्लादेश vs कजाकिस्तान (5-8वें स्थान के लिए)
5:00 PM – कोरिया vs चीन (सुपर-4)
7:30 PM – मलेशिया vs भारत (सुपर-4)
06 सितंबर, शनिवार
2:30 PM – 7वें-8वें स्थान का मैच
5:00 PM – कोरिया vs मलेशिया (सुपर-4)
7:30 PM – भारत vs चीन (सुपर-4)
07 सितंबर, रविवार
2:30 PM – 5वें-6वें स्थान का मैच
5:00 PM – तीसरे-चौथे स्थान का मैच (सुपर-4)
7:30 PM – फाइनल (सुपर-4)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H