शब्बीर अहमद, भोपाल। देश के हॉकी स्टार ओलंपिक मेडल विजेता विवेक प्रसाद सागर मध्यप्रदेश पहुंचे। मध्यप्रदेश के लाल और ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता डीएसपी विवेक सागर का भोपाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर के भोपाल पहुंचते ही जोशीला स्वागत हुआ।
वे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 435 नई दिल्ली से भोपाल पहुंचे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस के डीआईजी एसएएफ मुख्यालय, डॉ. कल्याण चक्रवर्ती, 7वीं वाहिनी के कमांडेंट ने उनका स्वागत किया। मध्यप्रदेश पुलिस खेल विभाग के 50 खिलाड़ी डीएसपी विवेक सागर की अगवानी की। स्वागत और अभिवादन करने भोपाल एयरपोर्ट पर सभी उपस्थित रहे। लल्लूराम डॉट काम और न्यूज 24 एमपी सीजी से खास बातचीत की। विवेक ने कहा कि देश और प्रदेश का जो प्यार मिला उससे बेहद खुश हूं, हमने अच्छा प्रदर्शन किया। एमपी में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। आने वाले समय में हम और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विवेक और पूरी टीम ने हमारा गौरव बढ़ाया।
11 अगस्त महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक