भुवनेश्वर। हॉकी वर्ल्ड कप की धमाकेदार आगाज हो चुका है. प्रतियोगिता में आज भारत अपने मैचों की शुरुआत स्पेन के साथ करेगा. राउरकेला स्थित स्टेडियम में यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के अलावा आज तीन और मैच खेले जाएंगे.

हॉकी वर्ल्ड कप के मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जा रहे हैं. भुवनेश्वर में अर्जेंटीना का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से दोपहर एक बजे, और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला फ्रांस से दोपहर 3 बजे होगा. वहीं राउरकेला में इंग्लैंड का मुकाबला वेल्स से शाम 5 बजे और भारत का मुकाबला स्पेन से शाम 7 बजे होगा.

बात करें भारत और स्पेन के बीच होने वाली मैच की तो, दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं स्पेन ने 11 मैच जीते है. छह मैच ड्रॉ रहे. 2020 के ओलंपिक खेलों में भारत ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी.

हॉकी वर्ल्ड कप के मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर ले सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है. वहीं मोबाइल और लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको Disney+ Hotstar ऐप पर मैच देख सकते हैं. इसके अलावा watch.hockey एप या वेबसाइट के जरिए भी मैच देख सकते हैं.

हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.