नई दिल्ली. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फास्वां ओलांद के खुलासे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चौतरफा घिरती नज़र आ रही है. ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछे हैं. 

केजरीवाल ने अपने सवालों के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने सवालों के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी के अंबानी के साथ संबंधों को लेकर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने ये भी पूछा है कि राफेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया.

इधर, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. गौरतलब  है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फास्वां ओलांदे ने एक इंटरव्यूह में कहा कि अंबानी को पार्टनर बनाए जाने का फैसला भारत का था. इसे लेकर उनके पास कोई विकल्प नहीं था. ये आरोप कांग्रेस लगाती आई है. जबकि बीजेपी ने इन आरोपों को हमेशा झुठलाया है.