
Viral Video: पाकिस्तान की छह साल की बच्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट के नीचे दुनिया भर के लोग कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, छह साल की सोनिया खान का पुल शॉट खेलते हुए वीडियो धूम मचा रहा है। जिसमें बच्ची के शानदार कौशल को देखकर उसकी तुलना भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा से की जा रही है।
रोहित शर्मा जैसी बल्लेबाजी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंग्लिश क्रिकेट अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने एक्स पर साझा किया है। जिसमें बच्ची हूबहू रोहित शर्मा की तरह क्रिकेट खेलती नजर आ रही है। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। कई लोग उनकी स्टाइल और फॉर्म को कॉपी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ न कुछ रह ही जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्ची हूबहू रोहित शर्मा जैसी बल्लेबाजी करती हुई दिखाई दे रही है। जो हाथ में बल्ला थामें कभी पुल शॉट खेल रही है तो कभी स्ट्रेट खड़े-खड़े छक्का मार रही है। ये वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘अरे ये तो एक दम रोहित शर्मा है’।
वायरल वीडियो में इधर एक शख्स छोटी बच्ची को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहा है। तो उधर बच्ची बड़ी ही आसानी से सही समय पर शॉट्स को खेल रही है। इंग्लिश क्रिकेट अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा ‘6 yrs old ~ Talented Sonia Khan from Pakistan.. (Plays Pull Shot like Rohit Sharma)’
कौन हैं रिचर्ड केटलब्रॉ
रिचर्ड केटलब्रॉ पूर्व क्रिकेटर और अंतरराष्ट्रीय अंपायर हैं। रिचर्ड ने सबसे पहले 2009 में एक टी-20 मैच में अंपायरिंग की थी। इसके दो साल बाद 2011 में उन्हें ICC अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया। रिचर्ड केटलब्रॉ ने अबतक 109 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। इसके साथ ही उन्होंने 145 वनडे और 51 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग की है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिचर्ड केटलब्रॉ विवादों में आ गए। इस मैच में वे थर्ड अंपायरिंग कर रहे थे।
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुभमन गिल के विकेट पर बवाल हो गया। कैमरन ग्रीन ने उनका कैच पकड़ा था, लेकिन कैच पूरी तरह साफ नहीं था इसके बावजूद अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने उन्हें आउट दे दिया। फिर क्या था इस फैसले के बाद से ही भारतीय फैंस ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की। मैच के बाद खुद गिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में पोस्ट डाली थी। इस विवाद के बाद रिचर्ड केटलब्रॉ काफी ट्रोल किया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें