![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Happy Holi 2022: देशभर में रंगों वाली होली धूमधाम से मनाई जा रही है. जम्मू-कश्मीर में भी सैनिक इस त्योहार को खुशियों में सराबोर होकर मना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने होली खेली. जम्मू के गजानसू इलाके में बीएसएफ के जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाए, गाने गाए और जमकर डांस भी किया. होली खेलते हुए जवानों का वीडियो सामने आया है.
पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ की 73 बटालियन (बीएन) के जवानों ने अजनाला मुख्यालय में होली खेली. इस दौरान बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि हम हर त्योहार एक परिवार की तरह मनाते हैं. वहीं, राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के जवानों ने रंगों की होली खेलते हुए गाने की धुन पर जमकर डांस करते नजर आए.
बीएसएफ की तरफ से होली को लेकर एक ट्वीट भी किया गया है, जिसमें लिखा है, “महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल और समस्त सीमा प्रहरियों की ओर से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. सीमा सुरक्षा बल- सर्वदा सतर्क” बीएसएफ की ओर से इसी तरह के कई और ट्वीट भी किए गए हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी को होली के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, “आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.”
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक