Holi 2024: रायपुर. रंग, गुलाल और ठंडाई के अलावा आप होली को अपनों के साथ खास बनाना चाहते हैं तो बाजार भी इसके लिए तैयार है. बाजारों में स्पेशल पैकिंग के साथ हर्बल रंग और मिठाईयां खूब बिक रही हैं. कई तरह के रंग, गुलाल, ठंडाई, 14 प्रकार की गुझिया, मेवा और नमकीन की विभिन्न वैरायटी बाजार में है. घरेलू प्रयोग के साथ ही उपहार देने के लिए खरीद और बुकिंग भी हो रही है.

कुछ खास है पैकिंग (Holi 2024)

विक्रेताओं ने भी होली के गिफ्ट रैपर, क्राउन, नेट पैकिंग और बॉक्स सहित दूसरे तरह के उपहार पैकिंग तैयार की हैं. इसमें गुलाल, ठंडाई, गुझिया, मेवा, पापड़, रेडी टू मेक गोलगप्पे, जूस सहित अन्य सामान सम्मिलित गिफ्ट तैयार किए जा रहे हैं.

 इन होली गिफ्ट के पैकिंग के रेट भी अलग- अलग हैं. सामान्य शुरुआत 500 रुपए से हो रही हैं, जबकि पांच हजार की पैकिंग शानदार है. आठ से 10 हजार रुपए में ऑर्डर पर पैकिंग की जा रही है, इसमें मेवा की अधिकता के साथ क्वांटिटी के साथ क्वॉलिटी का भी अलग से ध्यान रखा जा रहा है.

ये सामान है पैकिंग में (Holi 2024)

आर्गेनिक गुलाल, गुझिया, ठंडाई, ड्राईफुड, नमकीन, पापड़, चिप्स, जूस, चाकलेट, गोलगप्पे, अचार की मठरी सहित अन्य सामान सम्मिलित है.