Holi 2025: उत्तर प्रदेश में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कई जिले हाई अलर्ट मोड पर हैं. हालांकि सुबह से लोगों के एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Akhilesh Yadav ने क्या कहा?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्साह एवं उमंग के पर्व होली पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों एवं समुदायों के बीच भाईचारा और मेल-मिलाप हो, यही इस पर्व का संदेश है. इस दिन को सांप्रदायिक सौहार्द तथा एकता के पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने देश व प्रदेशवासियों से कहा है कि समाज को तोड़ने वाली ताकतों को अलग-थलग करने के साथ अब सामाजिक सद्भाव और परस्पर विश्वास को मजबूत बनाने का संकल्प लेना होगा.

Mayawati ने दी होली की बधाई

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। इसे परम्परागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शान्ति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं.”

Holi 2025: देशभर में मनाई जा रही होली

गौरतलब है कि आज देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाइयां दे रहे हैं और रंग से होली खेल रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों में लोग अपने-अपने तरीके से होली खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 March: श्री रामलला सरकार ने थामी पिचकारी, भक्तों संग खेली होली, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन