अमृतांशी जोशी,भोपाल। आज देश भर में होली के त्यौहार की धूम है. लोग अपनों के बीच इस रंगों के त्योहार को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिना किसी बंदिश के आज देश भर में होली बनाई जा रही है. कई जगह समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन होगा. होली त्योहार के चलते ट्रेनों में भी भारी भीड़ है. मध्यप्रदेश की जनता भी उत्साह के साथ होली मना रही है. जगह जगह पर इवेंट का आयोजन किया गया है. इस साल बड़ी संख्या में घर से होली मानने लोग निकल रहे हैं.
सीएम हाउस में होली उत्सव
भोपाल में सीएम हाउस में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. सीएम शिवराज आज सीएम हाउस होली सेलिब्रेट करेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और जनता के साथ सीएम हाउस में होली का उत्सव मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ होली का जश्न मनाने की तैयारी की गई है.
सीएम ने दी होली की बधाई
सीएम शिवराज ने होली की शुभकामनाएं दी है. ट्वीट कर लिखा है कि खुशियों का गुलाल उड़े, स्नेह की वर्षा हो. हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो. सौहार्द के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो. रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो. आपको #होली की हार्दिक बधाई. यह पर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं.
पुलिस भी डबल एक्टिव, रखी जाएगी नजर
भोपाल में होली त्यौहार पर पुलिस इस बार डबल एक्टिव है. अवैध शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखे रहेगी. सोशल मीडिया पर भी इस बार पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उनकी विशेष निगरानी की जाएगी. आवश्यकतानुसार समस्त जिलों को अतिरिक्त बल उपलब्ध करवाया जाएगा.
ड्रिंक एंड ड्राइव पर होगी कार्रवाई
धार्मिक स्थलों के आसपास और वहां से गुजरने वाले जुलूसों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. होली को देखते हुए राजधानी भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. 2000 हज़ार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गई है. ट्रैफिक पुलिस भी 58 से अधिक स्पॉट बनाकर चेकिंग करेगी. ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर इस बार तेज़ी से कार्रवाई करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक