रायपुर.होली रंगों का त्यौहार माना जाता है रंगों के इस खास त्यौहार पर राजधानी रायपुर में सुबह से ही होली की धूम मची हुई है. रंग लगाने की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है, होली के खास जश्न में युवाओँ के चेहरे काले-पीले,लाल-नीले रंगों से पुते हुए नजर आ रहे हैं. शङर के गोलबाजार से लेकर सदर बाजार सत्ती बाजार राठौर चौक हर जगह होली का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. रायपुर की हर कॉलोनियों में लोग अपने परिवार के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिख जाएंगे.

इस बार की होली की खास बात ये है की कैमिकल कलर्स को छोड़कर हर्बल रंगों का ज्यादा इस्तेमार कर रहे हैं. साथ ही रायपुरियंस के सिर पर अजीबो-गरीब नकली बिग देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. मुखौटों के साथ गली मोहल्लों में रंग उड़ेला जा रहा है.

 

 

ऐसे में गलियों से बिना रंग लगे निकल पाना मुश्किल है. होली के जश्न में युवा टोली बनाकर एक दूसरे को रंग लगाने गाडियों पर सवार होकर निकल रहे हैं. लोग अपने घरों के सामने डीजे साउंड लगा कर फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लागते हुए दिख रहे हैं.