नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर में नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा रायपुर द्वारा हर साल की तरह इस बार भी होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. यह कार्यक्रम टिकरापारा स्थित सरजू गार्डन के सामुदायिक भवन में 23 मार्च को 3:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक चला.

कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की पूजा अर्चना से हुई. इसके बाद सामाजिक चर्चा और होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के बंधुओं ने एक-दूसरे के साथ रंगों की होली खेली और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का संदेश दिया. कार्यक्रम में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी.

इस आयोजन में रायपुर सहित जिले भर के नामदेव समाज के लोग शामिल हुए. नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा के अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि होली का पर्व भाईचारे और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है, यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और भारतीय संस्कृति को मजबूत करता है.

समारोह में समाज के संस्थापक के एल नामदेव, प्रांतीय महामंत्री धर्मेश नामदेव, जिला शाखा के कोषाध्यक्ष अनिल बरोलिया, सचिव महेंद्र नामदेव, युवा अध्यक्ष अविनाश नामदेव, राजेंद्र नामदेव, संतोष नामदेव सहित अन्य समाजजन ने भाग लिया. इस अवसर पर समाज के कई सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें मनीष नामदेव, निखिल बरोलिया, दीपक अपूर्वा, बृजेंद्र नामदेव, अजय नामदेव, राकेश वर्मा, शरद नामदेव, ज्योति ठाकुर, एवं अन्य समाजजन शामिल थे.