
मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी: राजद शिक्षक प्रकोष्ठ मधुबनी के द्वारा जिला अध्यक्ष शंभु प्रसाद यादव के अध्यक्षता एवं संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय, जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव, युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर, राजकुमार यादव, राजेंद्र यादव, आसिफ अहमद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में जिला कार्यालय कीर्तन भवन रोड मधुबनी के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
होली मिलन समारोह
इस मौके शंभु प्रसाद यादव ने कहा कि होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों से लोग शामिल हुए है. जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया है. होली पर्व शांति और प्यार का प्रतीक है. इसी कामना के साथ लोग इस तरह का आयोजन करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय ने कहा कि होली के मौके पर हम लोगों को बधाई भी देते हैं और साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएंगे.
नए साल की शुरुआत
खासकर होलिका दहन के दिन हर तरह के जलन, ईर्ष्या को जलाकर लोग नए साल के सम्मत की शुरुआत करते हैं, जो लोग भी आज के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्हें हम धन्यवाद देते है. इस मौके पर राजद के संजय कुमार यादव, लालू यादव, अजित नाथ यादव, सुमन यादव, पंकज यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, जय कुमार, प्रो. इस्तियाक अहमद, सुबेश्वर यादव, अशोक कुमार, ओम यादव, नागेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र प्रसाद यादव, मिश्रीलाल यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सुलेशन गैंग ने किशोर की चाकू मारकर कर दी हत्या, घर में मचा कोहराम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें