हरकतों के मुताबिक जानिये अपनी राशि का फल…
कुंभ– कुंभ राशि वाले वैसे तो पूरा साल कुंभकरण की तरह पड़े-पड़े चारपाई तोड़ा करते हैं लेकिन इस होली में भी अगर आपने अपनी कामचोरी और मक्कारी की आदत नहीं छोड़ी तो शर्मा जी के यहां बनने वाली स्वादिष्ट गुझिया से तो हाथ धो ही बैठेंगे इसके साथ ही मोहल्ले की ढेर सारी प्रियतमाओं जिनके प्रियवर बनने का सपना आप चारपाई पर पड़े-पड़े देखा करते थे. उनके दीदार से भी इस होली हाथ धो बैठेंगे. आपको ज्योतिषी की यही सलाह है कि घर से बाहर निकलिये फिर देखिये होली में रंगों के साथ-साथ मोहल्ले की खूबसूरती भी कैसी निखर-निखर के आती है. कभी शर्मा जी के घर से तो कभी त्रिपाठी जी के घर से तो कभी श्रीवास्तव जी के घर से.
मीन– वैसे तो आपकी राशि के बारे में कहें ही क्या. इस राशि के लोग इतने मीन होते हैं कि उनके घरवाले भी इस आदत से परेशान होते हैं. इस होली अगर आपने अपनी माता जी के हाथों बनी हुई गुझिया में कोई भी मीन-मेख निकाली तो जूते पड़ने की प्रचुर संभावना है. इसलिए एकदम शराफत का लबादा ओढ़कर चद्दर तानिये और अपनी मीन हरकते चद्दर के भीतर जारी रखिये.
मेष– इस राशि के लोग वैसे तो परम निकृष्ट कोटि के होते हैं लेकिन याद रखिए अगर होली के दिन आपने कोई भी निकृष्टता की तो समझ लीजिएगा. आपको बचाने कोई नहीं आएगा. इसलिए मेष राशि के जातक पबजी खेलकर अपना समय इस होली पर बिताएं. बाहर आपके अनुकूल न ही मौसम है और न ही लड़कियां.
वृष-वैसे तो इस राशि के जातक अपने को कृष का छोटा भाई समझते हैं लेकिन ऐसी गलतफहमी में मत रहिए और अगर रहना भी चाहते हैं तो बस इतना सा काम आज के दिन कीजिए. किसी लड़की को अपने दिल की बात कह दीजिए. आपका कृष होने का भरम अपने आप टूट जाएगा. या तो आपका भरम आज के दिन टूटेगा या फिर लड़की की सैंडिल. इसलिए वृष राशि वाले अपने को कृष समझने की भूल न करें. चुपचाप मिठाई और नमकीन को ललचाई भरी नजरों से देखते रहें. शाम तक जरूर खाने को मिलेगी.
मिथुन– इस राशि वाले जातक थोड़ा फिल्मी होते हैं. मिथुन राशि वाले खुद को चक्रवर्ती न समझे. बाकी जो भी समझना हो समझें क्योंकि असल जिंदगी में आपकी शकल और अकल दोनों मनमोहन सिंह से थोड़ा ज्यादा खूबसूरत और राजू श्रीवास्तव से कम भद्दी लगती है. औकात में रहें. शराफत से घर में बीवी ने जितने बर्तन धोने के लिए रखे हैं. विम लगाकर साफ करें. बिना वजह के ख्यालात मन में ना पालें. घर औऱ जिंदगी दोनों में कलेश हो सकता है.
कर्क-आपकी केकड़ेनुमा शकल औऱ हरकतें लोगों को कितना इरिटेट करती हैं. कभी सोचा है आपने. आज का दिन आपको ये सोचने का भरपूर मौका है कि आपकी खूसट शकल और हरकतों से आपके आसपास के लोग कितना परेशान होते हैं. इसलिए कर्क राशि वाले किसी अच्छे से सैलून में जाकर पहले तो अपना थोबड़ा सही कराएं फिर किसी मंदिर में आत्मा की शुद्धि का हवन कराकर अपनी लुच्ची हरकतें ठीक करें. आखिर में हरी चटनी के साथ समोसा खाना न भूलें. किरपा आने लगेगी
सिंह-इस राशि के जातकों की राशि भले ही सिंह हो लेकिन हरकतें चूहों से भी गई गुजरी करते हैं. इसलिए इस होली कमसेकम एक काम तो सिंहों वाला कर दीजिए. पिछली पंचवर्षीय योजना जो आपने वर्मा जी की बेटी को पटाने की बनाई है जाकर उस योजना पर अमल करने का सही वक्त है. या तो आप बच ही जाएंगे या फिर जूते की मार से फट ही जाएंगे. जो भी होगा देखा जाएगा.
कन्या– कन्या राशि वाले अपनी कन्या कुमारी टाइप हरकतों से बाज आएं. मौसम और परिस्थिति दोनों आपके अनुकूल नहीं चल रही है. मोहल्ले के लफंगे लौंडों से सावधान रहें. कब आपको उंगली करके लौंडे भाग लेंगे पता भी नहीं चलेगा. इसलिए कम से कम आज के दिन राशि भले ही कन्या हो लेकिन काम कन्याओं वाले मत कीजिएगा.
तुला– इस राशि वाले जातक बड़े समझदार होते हैं. लोगों को चूतिया बनाना अपना परम कर्तव्य समझने वाले तुला राशि धारी. अगर इस होली भी आपने गुझिया में खोये की जगह आटा डाला तो समझ लीजिएगा मोहल्ले के लौंडे आपकी ऐसी बैंड बजाएंगे कि आप जिंदगी भी फटे हुए ढोल की तरह बजते ही रहेंगे. चालाकियां और मक्कारियां छोड़कर लोगों को प्रेम से घर में बनी हुई बिना मिलावट की मिठाइयां खिलाइए. दिन शुभ होगा.
वृश्चिक-वैसे तो इस राशि वाले बड़ी चिक-चिक करते हैं. आज का दिन ये कुकर्म न ही करें तो आपकी सेहत के लिए बेहतर होगा. होली में पिचकारी में रंग भी भर लिया करें. कब तक सूखी पिचकारी में पानी भर-भरकर मोहल्ले के लौडों को किलसाते रहेंगे. जरा संभलकर रहियेगा. जिन लड़कों की शिकायत उनके बाप से पूरे साल करते रहे हैं. वो लौंडे आपसे भयंकर खार खाये बैठे हैं. बस, इस होली उनको एक मौके की तलाश है जब आपको बेवफा सनम का लुटा हुआ आशिक बना दें. इसलिए संभलकर रहें.
धनु– पूरे साल इस राशि के लोग मोहल्ले की तनु के चक्कर में पड़े रहे. साल भी गया औऱ तनु भी पड़ोस के मनु से सेट हो गई. अब आपकी सेटिंग बिगड़ ही गयी है तो इस होली भी आपके चैनल की ट्यूनिंग ठीक होने से रही. बस खयाल रखिए मोहल्ले की कोई लड़की जिसकी हाल-फिलहाल शादी हो गई है अपने बच्चों से आपको मामा न कहलवा दे. आपकी तो फजीहत होगी ही आपके उन दोस्तों की भी बड़ी फजीहत होगी जिनकी मोहल्ले में आपसे ज्यादा इज्जत है. इसलिए होशियारी से लोगों को रंग लगाकर घर भागने में आपकी भलाई है.
मकर-मकर राशि वाले स्वभाव से ही काफी मक्कार किस्म के होते हैं लेकिन आपकी मक्कारी इस होली नहीं चलने वाली क्योंकि इस होली आपके मोहल्ले में आपसे बड़े-बड़े मक्कारों का जमावड़ा होने वाला है. अपनी मक्कारी की प्रतिभा को किसी और दिन के लिए संभालकर रखिए काम आएगी. फल के ठेले पर बिना पैसे देकर अंगूर तोड़कर खाने, मूंगफली चेक करने के नाम पर तीन-चार मूंगफली तोड़कर मुफ्त में खाने वाली आपकी मक्कारियां इस साल भी बदस्तूर जारी रहेंगी. हां, इस होली दूसरों के घर गुझिया खाइएगा जरूर लेकिन चुराने से परहेज कीजिए वर्ना लोग आपको लतियाने से परहेज नहीं करेंगे.
लल्लूराम का होली राशिफल आपकी लुच्ची हरकतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. अगर हमारे इस राशिफल से आपकी भावना आहत होती हैं तो होती रहें हमें रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता. आपकी लुच्ची और टुच्ची हरकतें यूं ही जारी रहें. होली पर रंगों की बारिश होती रहे. भांग लिमिट में पीते रहें. सालों-साल यूं ही जीतें रहें. बस यही कामना करता है आपका लल्लूराम डॉट कॉम.