रंगों का त्यौहार होली आने में बस कुछ ही दिन बचा है. होली आते ही घरों में पारम्परिक व्यंजन बनने शुरू हो जाते हैं. होली में खासकर “गुझिया” हर घरों में अलग-अलग तरीके से बनता है, इसके बिना होली का मजा कुछ अधूरा सा लगता है. लेकिन आज हम आपको गुझिया बनाने का कुछ नया Recipe बताएंगे. जो है नारियल की गुझिया जो आपके कुछ अलग की चाहत को पूरा करेगी. तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में…

सामग्री

नारियल – 150 ग्राम
मैदा – 250 ग्राम
ड्राई फ्रूटस – 2 कप
घी – 2 बड़े चम्मच
पानी – जरुरत अनुसार
चीनी – 1 कप
जैतून का तेल – 2 कप
काली इलायची – 1 चम्मच

विधि

1. सबसे पहले मैदे में घी और पानी डालकर आटा गूंथ लें. बाउल को किसी गिले कपड़े से 10 -15 मिनट के लिए रख दें.
2. धीमी आंच पर एक पैन में नारियल काटकर भून लें और थोड़ा सा रंग बदलने पर उसमें चीनी, ड्राई फ्रूटस और काली इलायची डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें. मिश्रण को किसी बाउल में निकाल लें.
3. इसके बाद तैयार किए गए आटे से छोटी- छोटी लोइयां बना लें और हाथ से दबाएं. फिर बेलन की मदद से पूरियां बेल लें. बेले हुई पूरियों को गुजिए के सांचे पर रखें और चम्मच से स्टफिंग कर दें.
4. थोड़ा सा पानी लगाकर सांचे को बंद कर दें और जो आटा बाहर निकल रहा है उसे पौंछ दें. गुजिया को प्लेट में निकाल लें और बचे हुए आटे से इसी तरह से ही गुजिया तैयार करें.
5. एक कढ़ाई में जैतून का तेल गर्म करें और उसमें एक-एक करके गुजिया तल लें. अच्छे से ब्राउन हो जाने पर प्लेट में निकाल लें. आपकी स्वादिष्ट नारियल की गुजिया बनकर तैयार है. सर्विंग प्लेट में डालकर सर्व करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक