Holi Special Train Detail: देश में हर साल होली पर अपने मूल स्थान के लिए ट्रेन से यात्रा करने वालों की भारी भीड़ होती है, इस वजह से कई लोग यात्रा नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी इस साल होली के मौके पर घर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, इस साल होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) से 20 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

इसके साथ ही ईसीआर से चलने वाली या गुजरने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 51 जोड़ी हो जाएगी. ऐसी ही एक स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को सहरसा और टाटा के बीच चलने वाली है, जो दोपहर 1:20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 3 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा 24 मार्च को सुबह 6 बजे सहरसा से शुरू होगी और खगड़िया-बेगूसराय-न्यू बरौनी-किऊल और आसनसोल होते हुए रात 8:45 बजे टाटा पहुंचेगी.

एक और सहरसा-टाटा विशेष ट्रेन सेवा 18 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी, जो टाटा से शाम 7:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी यात्रा 19 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1 बजे सहरसा से रवाना होगी और खगड़िया-बेगूसराय-न्यू बरौनी-किउल-जसीडीह-धनबाद-बोकारो होते हुए अगले दिन शाम 5 बजे टाटा पहुंचेगी.

इसके अलावा इस दौरान रांची-गोरखपुर, शालीमार-दरभंगा, रांची-जयनगर और रांची-पूर्णिया जैसी स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी. उदाहरण के लिए, रांची-गोरखपुर ट्रेन 22 मार्च को रात 9:45 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी यात्रा 24 मार्च को सुबह 5 बजे गोरखपुर से शुरू होगी और उसी दिन रात 9:25 बजे रांची पहुंचेगी. इन विशेष सेवाओं का उद्देश्य होली मनाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाना और सभी के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है.

यहां देखें 20 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों की सूची –

  • 08821 रांची-गोरखपुर 22.03.2024 को रांची से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 08822 गोरखपुर-रांची 24.03.2024 को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर 21.25 बजे रांची पहुंचेगी.
  • 08825 शालिमार-दरभंगा 23.03.2024 को शालिमार से 21.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 08826 दरभंगा-शालिमार होली स्पेशल 24.03.2024 को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.45 बजे शालिमार पहुंचेगी.
  • 08819 टाटा-सहरसा 23.03.2024 को टाटा से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 08820 सहरसा-टाटा 24.03.2024 को सहरसा से 06.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी.
  • 08838 रांची-जयनगर 23.03.2024 को रांची से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 08839 जयनगर-रांची 24.03.2024 को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान कर 16.45 बजे रांची पहुंचेगी.
  • 08849 रांची-पूर्णिया जं. 23.03.2024 को रांची से 05.30 बजे प्रस्थान कर 21.00 बजे पूर्णिया जं.पहुंचेगी. वापसी में 08850 पूर्णिया जं.-रांची 23.03.2024 को पूर्णिया जं.से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी.
  • 08853 टाटा-सहरसा 18.03.2024 से 05.04.2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 08854 सहरसा-टाटा 19.03.2024 से 06.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान कर 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी.
  • 08855 टाटा-बरौनी 19.03.2024 से 02.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को टाटा से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 08856 बरौनी-टाटा 20.03.2024 से 03.04.2024 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे टाटा पहुंचेगी.
  • 08857 टाटा-बरौनी 29.03.2024 से 19.04.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 08858 बरौनी-टाटा 30.03.2024 से 20.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे टाटा पहुंचेगी.
  • 04536 अंबाला कैंट-कटिहार 22.03.2024 को अंबाला कैंट से 00.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 04535 कटिहार-अंबाला कैंट 23.03.2024 को कटिहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी .
  • 07221 सिकंदराबाद-दरभंगा 21 एवं 26 मार्च को सिकंदराबाद से 19.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी . वापसी में 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद 23 एवं 28 मार्च को दरभंगा से 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी .
  • 07227 हैदराबाद-पटना 22 एवं 26 मार्च को हैदराबाद से 16.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03.00 बजे पटना पहुंचेगी.वापसी में 07228 पटना-हैदराबाद 24 एवं 28 मार्च को पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी .
  • 07229 काचीगुडा-रक्सौल 22 मार्च को काचीगुडा से 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दूसरे दिन 05.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी . वापसी में 07230 रक्सौल-काचीगुडा 27 मार्च को रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी .
  • 08793 दुर्ग-पटना 22 मार्च को दुर्ग से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 08794 पटना-दुर्ग 23 मार्च को पटना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
  • 06183 कोच्चुवेली-दानापुर 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को कोच्चुवेली से 04.15 बजे खुलकर गुरूवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 06184 दानापुर-कोच्चुवेली 22 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.25 बजे खुलकर कर सोमवार को 07.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी.
  • 01471 पुणे-दानापुर 21 मार्च को पुणे से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01472 दानापुर-पुणे 22 मार्च को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • 01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-दानापुर 21 मार्च को 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01216 दानापुर- छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस 22 मार्च को दानापुर से 19.30 बजे खुलकर कर दूसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी .
  • 04022 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 21 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04021 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
  • 03043 हावड़ा-रक्सौल 23 मार्च को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा 24 मार्च को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
  • 02371 हावड़ा-बनारस 23 मार्च को हावड़ा से 08.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.45 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में 02372 बनारस-हावड़ा 23 मार्च को बनारस से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी .
  • 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 29 मार्च एवं 05 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.वापसी में 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 01 एव 08 अप्रैल को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक