भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने गुड़ी पड़वा-चैती चांद और महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर 2 अप्रैल 2022 शनिवार को सामान्य (जनरल) अवकाश घोषित किया है. आदेश भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा 4 मई को दतिया गौरव दिवस मनाया जाएगा.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि 4 मई पीताम्बरा जयंती पर दतिया गौरव दिवस मनेगा. सीएम शिवराज, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मौजूद रहेंगे. मशहूर भजन गायक लखवीर सिंह “लक्खा” प्रस्तुति देंगे. माँ पीतांबरा तीर्थ स्थल समेत पर्यटन केन्द्र में विकसित के प्रयास होंगे.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है. उक्त अधिसूचना की कंडिका एक के अनुसार चैती चांद पर सामान्य अवकाश यथावत रहेगा. महर्षि गौतम जयंती दिनांक 2 अप्रैल 2022 को पड़ रही है. इस दिन गुड़ी पड़वा के अवसर पर सामान्य सार्वजनिक अवकाश पूर्व से ही घोषित है.
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 16 नवंबर 2021 के अनुसार गुड़ी पड़वा एवं चैती चांद के अवसर पर दिनांक 2 अप्रैल को मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें