हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ से कई गांव डूब गए है। वहीं जिला फाजिल्का में बाढ़ के पानी के कारण 26 अगस्त तक डी.सी. द्वारा छुट्टियों (Holiday in Fazilka schools) का ऐलान किया गया है।

जिला मैजिस्ट्रेट डा. सेनू दुग्गल ने जिला फाजिल्का के अधीन ब्लाक गुरुहरसहाय-3, जलालाबाद-1, फाजिल्का-1 और फाजिल्का-2 के विभिन्न स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार ब्लाक गुरुहरसहाय-3 और जिला फाजिल्का के अंतर्गत सरकारी प्राइमरी स्कूल बोदला पीरे के, सरकारी प्राइमरी स्कूल महमूद खाने के और सरकारी प्राइमरी स्कूल मोहने वाला झुगे, जलालाबाद-1 के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी बचन सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल गहले, फाजिल्का-1 के अंतर्गत वाला सरकारी प्राइमरी स्कूल जोधा भैणी और सरकारी प्राइमरी स्कूल घुरका, सरकारी प्राइमरी स्कूल गुद्दड़ भैणी और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी मोहना राम बंद रहेंगे।
इसके अलावा फाजिल्का-2 के अंतर्गत सरकारी प्राइमरी स्कूल झंगड़ भैणी, गुलाबा भैणी, दोना नानका, गट्टी नंबर 1, ढाणी सद्दा सिंह, मुहार जमशेर, महातम नगर, रेते वाली भैणी, मुहार खीवा, मनसा, नूर मुहम्मद, मुहार सोना, तेजा रुहेला, प्रभात सिंह वाला हिठाड़, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंगड़ भैणी, सरकारी मिडिल स्कूल महातम नगर, सरकारी हाई स्कूल कावां वाली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हस्ता कलां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाधूका, सरकारी मिडिल स्कूलों में सलेमशाह, सरकारी हाई स्कूल मौजम, सरकारी हाई स्कूल आसफवाला और सरकारी हाई स्कूल नूरशाह शामिल हैं।

- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 16 March Horoscope : इस राशि के जातकों के घर में हो सकता है कोई शुभ कार्य, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 16 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- शिक्षा विभाग का कारनामा: 11 साल पहले जिस शिक्षक की हो चुकी मौत, उसे भेज दिया शो कॉज नोटिस
- ‘संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण खत्म करने वाली सरकार को सत्ता में रहने नहीं दिया जाएगा