![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पंजाब में फिर से बाढ़ के बने हालातों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर जिले के स्कूलों में छुट्टियों (Holidays in schools of Gurdaspur) का ऐलान किया गया है।
इस संबंधी जिला शिक्षा अफसर ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि ब्यास दरिया के साथ लगते स्कूलों में बाढ़ का पानी आने के कारण डी.सी. कमिश्नर द्वारा आदेश जारी हुए हैं कि स्थिति ठीक होने तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाए। इन आदेशों का तुरन्त पालन किया जाए।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/Holidays-announced-in-schools-of-Gurdaspur-district-amid-flood-situation.jpg)
उन्होंने संबंधित ब्लाक नेडल अफसरों आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी उनके अध्यापकों को अन्य स्कूल जहां पर अध्यापक की जरूरत होगी वहां पर ड्यूटी पर लगाया जाए और इसकी सूचना दफ्तर में भेज दी जाए।
छुट्टियां सभी के लिए है, बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों के लिए भी है। स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/Punjab-Police-in-action-after-heavy-rains-in-Punjab-contact-112-in-case-of-emergency-holiday-in-schools-till-July-13.jpg)