लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दीपावली की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. शासकीय कैलेंडर के मुताबिक दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज पर छुट्टी रहेगी. इस दौरान सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इस बार दीपावली का त्योहार 20 और 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

इस बार दिवाली की छुट्टियां एक दिन पहले से ही शुरू होने वाली है. इसका कारण है कि 19 अक्टूबर को रविवार है जो साप्ताहिक छुट्टी में आता है. इसके बाद 20 और फिर 21 अक्टूबर सोमवार और मंगलवार को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, फिर 23 अक्टूबर को भाईदूज की छुट्टी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : ग्रामीण अंचलों के लिए नई रौशनी लेकर आई योगी सरकार की गोवर्धन योजना, ऊर्जा से लेकर आय तक आत्मनिर्भरता का नया मॉडल

सरकार के मुताबिक इस बार 19 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक यूपी में सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. अक्टूबर के महीने में छुट्टियों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होगा, इसके बाद छठ पूजा की भी छुट्टी होगी. इस बार छठ का त्योहार 25 से 28 अक्टूबर के तक रहेगा.