Holi 2025. देशभर में आज होलिका दहन (holika dahan 2025) किया जाएगा. होलिका दहन की पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानी जाती है. यह पूजा मुख्य रूप से पौराणिक कथा के आधार पर की जाती है, जिसमें भक्त प्रह्लाद की भक्ति से जुड़ी हुई है. होलिका दहन की अग्नि को नकारात्मक शक्तियों और बुरी आदतों के विनाश का प्रतीक माना जाता है. यह माना जाता है कि इस समय की गई पूजा से जीवन में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाएं, बुरी आदतें और परेशानियां समाप्त होती हैं. होलिका दहन (holika dahan 2025) के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन की प्रदेश वासियों को बधाई. आइए, आज के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें’