
Holika Dahan Totke: होलिका दहन की रात को ज्योतिषीय और आध्यात्मिक रूप से अत्यंत शुभ माना जाता है. इस रात किए गए उपाय शीघ्र फल देते हैं. जलती होलिका की परिक्रमा करें और भगवान से अपनी मनोकामना मांगें. श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए ये उपाय जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.
Also Read This: Lunar Eclipse on Holika Dahan 2025: होलिका दहन और चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग, इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ…
आर्थिक समृद्धि के लिए (Holika Dahan Totke)
होलिका में 11 गोमती चक्र अर्पित करें और साथ ही 7 गुड़ की डलियाँ व 7 लौंग डालें. इससे धन संबंधी बाधाएँ दूर होंगी. बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाएं और एक नींबू को 7 बार अपने ऊपर से घुमाकर होलिका में अर्पित करें.
शत्रु नाश के लिए (Holika Dahan Totke)
शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए सरसों के बीज और काले तिल से युक्त नारियल को होलिका में अर्पित करें.
विवाह में बाधा दूर करने के लिए
यदि विवाह में विलंब या बाधा आ रही हो, तो जलती होलिका में 5 हल्दी की गांठ और 5 सुपारी अर्पित करें. साथ ही, माता पार्वती और भगवान शिव का ध्यान करें.
Also Read This: Holika Dahan 2025: राशि के अनुसार होलिका दहन में डालें इन चीजों की आहुति, तुरंत दिखेगा असर…
स्वास्थ्य लाभ के लिए (Holika Dahan Totke)
होलिका की अग्नि से बची हुई राख को घर लाकर ताबीज में भरें. इससे नकारात्मक शक्तियाँ दूर रहती हैं. जलती होलिका की परिक्रमा करते हुए रोगों से मुक्ति की प्रार्थना करें.
संतान सुख के लिए (Holika Dahan Totke)
होलिका दहन के समय 5 प्रकार की मिठाइयाँ अर्पित करें और भगवान कृष्ण से संतान सुख की कामना करें. साथ ही, घर में शुद्ध घी का दीपक जलाकर उसमें कपूर डालें.
Also Read This: Holi 2025: होलिका दहन के दौरान किस माता की पूजा करती है महिलाएं ? पढ़िए उससे जुड़ी पौराणिक कथाएं…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें