हॉलीवुड की ‘मैन इन ब्लैक’ जैसी मशहूर फिल्मों के एक्टर विल स्मिथ पर उनके वायलिन प्लेयर ब्रायन किंग जोसेफ ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामला ‘बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी 2025’ के टूर से जुड़ा है, जिसके दौरान वायलिन प्लेयर ब्रायन किंग जोसेफ (Violinist Brian King Joseph) ने यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायत की। अब उनका कहना है कि इस शिकायत के बाद उन्हें गलत तरीके से टूर से हटा दिया गया। जोसेफ ने बुधवार (31 दिसंबर 2025) को लॉस एंजिलिस की एक कोर्ट में विल स्मिथ और उनकी कंपनी ट्रेबॉल स्टूडियोज मैनेजमेंट के खिलाफ सिविल केस दर्ज कराया। बता दें कि, हॉलीवुड जगत के जाने माने अभिनेता विल स्मिथ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। भारत में भी विल स्मिथ (Will Smith) को काफी पसंद किया जाता है, साथ ही यहां उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।
क्या है ये पूरा मामला?
वैरायटी को मिले कोर्ट डॉक्यूमेंट्स और रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन (Brian) ने विल (Will) और ट्रेबॉल स्टूडियो मैनेजमेंट (Treyball Studios Management) पर मुकदमा दायर किया है। ब्रायन किंग जोसेफ (Brian King Joseph) का कहना है कि उन्हें पहली बार नवंबर 2024 में विल स्मिथ (Will Smith) ने सैन डिएगो के एक शो में परफॉर्म करने का मौका दिया और इसके बाद उन्हें यहां रखा।
इसके बाद ब्रायन को विल स्मिथ के 2025 के टूर का ऑफर मिला और अलबम में काम करने के लिए भी कहा। रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे उन्होंने साथ में समय बिताना शुरू किया, विल स्मिथ ने ब्रायन के साथ ऐसी बातें की, जो साधारण नहीं थीं। विल ने ब्रायन को कहा कि, “तुम्हारे और मेरे बीच एक ऐसा खास कनेक्शन है, जो मेरा किसी और के साथ नहीं है।”
टूर के दौरान क्या हुआ?
कानूनी दस्तावेजों के मुताबिक, कथित तौर पर इस घटना की शुरूआत मार्च 2025 में हुई। ब्रायन विल स्मिथ और पूरे बैंड को ज्वॉइन करने के लिए लास वेगास पहुंचे। जहां सभी के ठहरने की व्यवस्था होटल में की गई। ब्रायन का दावा है कि, उनका बैग और कमरे की चाबी घंटों तक गायब रही और इसका इल्जाम उन्होंने मैनेजमेंट पर लगाया। हालांकि बाद में उन्हें बैग और चाबियां वापस कर दी गईं।
ब्रायन का ये भी कहना है कि उनके कमरे की चाबी सिर्फ एक शख्स के पास ही थी और उनके कमरे में जब वो वापस आए तो उन्हें पता चला कि बिना उनकी इजाजत के उनके कमरे में कोई दाखिल हुआ है। उन्हें वहां कई चीजें जैसे वाइप्स, एक बीयर की बोतल, किसी दूसरे व्यक्ति के नाम वाली HIV की दवा और एक नोट जिसमें लिखा था, “ब्रायन, मैं 5:30 बजे तक वापस आ जाऊंगा, सिर्फ हम दोनों होंगे।” इसके बाद ब्रायन ने इसकी जानकारी होटल के सिक्योरिटी स्टाफ को दी।
वहीं एक और रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि, जिस रात ब्रायन अपने कमरे में सोने गए तो उसी रात उनके कमरे में विल स्मिथ भी थे। आरोप है कि जब ब्रायन की आंख खुली तो विल स्मिथ उनके बिस्तर के पास खड़े थे। ब्रायन का आरोप है कि विल उनके साथ सेक्शुअल संबंध बनाना चाह रहे थे। वहीं इन आरोपों के बाद विल और उनकी कंपनी ने ब्रायन के निकाल दिया। ब्रायन का आरोप है कि कंपनी ने उनसे झूठ बोलने और मामले को रफा-दफा करने के लिए भी कहा। जोसेफ ने मानसिक, आर्थिक और फिनएसियल नुकसान का दावा करते हुए जूरी से मुआवजा तय करने की माँग की है। फिलहाल विल स्मिथ की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


