दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार अब शराब की आनलाइन बिक्री करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। जल्द ही राज्य में घर बैठे शराब मिलेगी।

मध्यप्रदेश सरकार अब ऑनलाइन शराब बेचेगी। मध्य प्रदेश की सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री को मंजूरी देने की तैयारी में है। प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा है। वहां से मंजूरी मिलते ही प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। जिसके बाद कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। इस बारे में सरकार के अंदर काफी दिनों से विचार विमर्श किया जा रहा है।

 

दरअसल, राज्य सरकार ऑनलाइन शराब की बिक्री कर इसके अवैध कारोबार को रोकना और रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है। मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया को बताया कि शराब की ऑनलाइन बिक्री पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला मुख्यमंत्री को करना है। सरकार आबकारी नीति में कई बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है ताकि सरकार इसके जरिए अपनी आय बढ़ा सके और राज्य में शराब के अवैध कारोबार को रोका जा सके।