दिल्ली। देश में लागू लॉकडाउन की वजह से शराब प्रेमी किस कदर शराब पीने को मचल रहे थे। ये शराब बिक्री की इजाजत के बाद शराब की दुकानों के बाहर लगने वाली लंबी लाइनों ने बता दिया। अब शराबियों के लिए एक नयी सुविधा का ऐलान फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो करने वाली है।

अब सरकारों ने ये समझ लिया है कि अगर खजाना भरना है तो शराबियों की सुख सुविधा का ख्याल रखना पड़ेगा। इसलिए देशभर में शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो भारत में शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है। लॉक डाउन के बाद जोमैटो ने भारत में ग्रोसरी डिलीवरी की भी शुरुआत की थी। अब ये शराब के शौकीनों को शराब की डिलीवरी भी करेगी।

दरअसल, देशभर में में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। उस वक्त से ही देश में शराब की दुकानें बंद हैं। अब सरकार ने अपना खाली खजाना भरने की गरज से इस सप्ताह से शराब की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है। हाल ये है कि शराब खरीदने के लिए लोग आधी रात से ही लंबी लाइनों में लगे रहे। सरकार को भरपूर कमाई हुई। भले ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां इस दौरान उड़ गई हों।

अब फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को भी ये सच समझ आ गया है कि खाने से ज्यादा लोगों को लॉकडाउन में पीने की तलब लगी है। चूंकि ज्यादातर सरकारों ने शराब की आनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है तो अब जोमैटो भी इसकी होम डिलीवरी करने में जुट गई है। हालांकि कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन ऐसी जानकारी है कि कंपनी ऐसा करने का प्लान बना चुकी है।