शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऑनलाइन शराब तस्करी का मामला सामने आया है। चार दिन रेकी करने के बाद आरोपी को पकड़ा गया है। उसके कब्जे से 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। बताया गया कि ब्लिंकिट (Blinkit) के बैग में शराब की होम डिलीवरी करता था और पेमेंट ऑनलाइन एप के जरिए लेता था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। करोंद क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब जब्त की गई है। आरोपी संतोष अग्रवाल के घर से अलग-अलग ब्रांड की 31 पेटी जब्त की गई है। जिसकी कीमत 3 लाख 70 हजार रुपये है।
ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ाई महिला पटवारी: लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगी थी 36 हजार की घूस
जानकारी के मुताबिक, आरोपी संतोष ब्लिंकिट के बैग में शराब की होम डिलीवरी करता था। शराब की पेमेंट ऑनलाइन एप के जरिए लेता था। संतोष के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर शराब कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी मिल सकती है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: कोर्ट में मां-बेटे की पिटाई: तलाक की सुनवाई के बाद निकले तो लड़की पक्ष ने की मारपीट, समधन का मंगलसूत्र छीन ले गया समधी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें