दिल्ली। सरकार ने अब पेट्रो प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है। इसका ऐलान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद किया। इससे अब आपको घर बैठे पेट्रोल और सीएनजी मिल सकेगी।
अब आपको पेट्रोल और सीएनजी भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ग्राहकों की सुविधा के लिए पेट्रोल और सीएनजी जैसे ईंधनों की होम डिलिवरी शुरू करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रकार के ईंधनों पेट्रोल, सीएनजी, एलएजी और एलपीजी की डोरस्टेप डिलीवरी करने को लेकर प्लान बना रही है। अब इस योजना में सभी पेट्रो प्रोडक्ट की होम डिलीवरी हो सकेगी।
दरअसल, जानी मानी पेट्रो कंपनी इंडियन ऑयल सितंबर 2018 में मोबाइल डिस्पेंसर के माध्यम से डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर चुकी है। खास बात ये है कि यह सेवा अभी केवल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। अब सरकार के प्लान के मुताबिक हर शहर में पेट्रोल और पेट्रो उत्पादों की होम डिलीवरी हो सकेगी और घर बैठे आप इन्हें पा सकेंगे।