रायपुर. राजधानी में पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए रायपुर नगर निगम की ओर से शुरू की गई पौधे की घर पहुंच सेवा को लोगों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. अब तक इसके तहत 375 व्यक्ति ने पंजीयन कराया है, जिनमें से 196 व्यक्तियों को 980 पौधों का वितरण किया जा चुका है. इसके अलावा माना नर्सरी में भी निशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत अब तक माना नर्सरी से 60 हज़ार पौधों का वितरण किया है.

पर्यावरण के प्रति संवेदनशील व्यक्ति पौधों की घर पहुँच सेवा के लिए रविवार को छोड़कर बाकी अन्य दिनों में 7587011195 अथवा 7587011110 पर सुबह 10 से सांय 6 बजे तक फोन कर सकते हैं. ये नम्बर सिर्फ़ रायपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए है.

गौरतलब है कि वनमंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर ये पौधों की घर पहुंच सेवा पिछले साल से शुरु की गई है. इस सुविधा को पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है.. पूरे प्रदेश से अब तक लाखों पौधों का निशुल्क़ वितरण किया जा चुका है.