दिल्ली। कोरोना ने पूरे देश और दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। अब इसके चलते वैष्णो देवी मंदिर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

अब वैष्णो देवी मंदिर का प्रसाद देशभर में श्रद्धालुओं को उनकी मांग पर उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। गौरतलब है कि मंदिर को 16 अगस्त को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण मंदिर लगभग पांच महीने तक बंद रहा था। अब मंदिर प्रबंधन ने देश भर में लोगों तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग से करार किया है।

बोर्ड ने जारी एक बयान में कहा, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देशभर में श्रद्धालुओं को प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है।  श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार और डाक विभाग के निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। बयान में कहा गया कि, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खासकर मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड ने प्रसाद को घर तक पहुंचाने की सुविधा शुरू की है।