अजय शर्मा, भोपाल। MP में हाई अलर्ट: बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (BJP leader Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर उदयपुर में युवक की गला रेतकर हत्या (Youth murder in Udaipur) करने के बाद MP में हाई अलर्ट जारी किया है। गृह विभाग ने प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कानून व्यवस्था खुद अपने हाथ में ले ली है। प्रदेश में ताजा हालात और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी से बात की है। हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पीएचक्यू सभी सोशल नेटवर्किंग साइट की मॉनिटरिंग तेज कर दी है।
दरअसल मृतक दर्जी कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। मंगलवार को दो युवक कपड़े का नाप देने के बहाने टेलर की दुकान पर पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए। ताबड़तोड़ वार से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर घायल हो गया। उसका एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमलावरों ने इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।
नुपुर शर्मा के समर्थक कन्हैलाल की हत्या के बाद बवाल शुरू जारी है। लोग सड़कों पर उतरकर हत्या का विरोध कर रहे हैं। साथ ही कई इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई है। उधर, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट सेवा भी अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। परिस्थिति को देखते हुए प्रदेश में गृह विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक