लखनऊ. जरायम की दुनिया का कभी बादशाह कहा जाने वाला आज दुनिया में नहीं है. लेकिन लूटपाट, धोखाधड़ी और गुंडई से कमाई गई उसकी दौलत पर अब सरकार की नजर है. लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में मुख्तार अंसारी के बंगले को तोड़वाकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ईडब्ल्यूएस के 2 बीएचके और वन बीएचके के मकान बनवा रही है. फिलहाल माफिया मुख्तार की जमीन पर गरीबों का आशियाना बन चुका है. 72 फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं. इसी महीने से रजिस्ट्रेशन और लॉटरी के जरिए फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा.
एक ब्लॉक में कुल 72 फ्लैट्स बनने हैं. जिसमें 56 फ्लैट बनकर तैयार हैं. इसके अलावा 16 फ्लैट्स और तैयार किए जाएंगे. ऐसे ही मुख्तार और अतीक की संपत्तियों को योगी सरकार हाईराइज बिल्डिंग बनाकर वहां भी कमर्शियल कार्य करने की कार्ययोजना बना रही है. जानकारी के मुताबिक गरीबों को 9 लाख रुपये में 2BHK फ्लैट मिलेगा. इस जमीन पर माफिया मुख्तार अंसारी का कब्जा था. जिसे योगी सरकार ने कराया था. सरकार ने माफिया की जमीन पर हाउसिंग प्रोजेक्ट बना दिया है. जो दूसरों की जमीन कब्जाता था, अब उसकी जमीन पर गरीबों के घर बसने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : बढ़ेगी छांगुर की मुश्किलें, जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी ED, विदेशी फंडिग और धर्मांतरण से जुड़ा है मामला
बता दें कि डालीबाग में निष्क्रांत संपंत्ति पर कब्जा लेकर मुख्तार ने अपने परिजनों के नाम आलीशान कोठी बनवाई थी. 2020 में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसे ध्वस्त कर जमीन राज्य सरकार को सौंप दी थी. इसी 2321 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने जी प्लस तीन मंजिला आवास बनाए है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें