गाजीपुर. नगसर थाना क्षेत्र नगसर नेवाजू राय गांव में होमगार्ड को अचानक सीने में तेज दर्द होने पर घर में गिर पड़े और मौत हो गई. वहीं कुछ देर बाद सदमे में वृद्ध मां ने भी दम तोड़ दिया. मां और पुत्र की मौत की घटना से परिवार कोहराम मच गया है. 

जानकारी के अनुसार नगसर नवाजू राय गांव निवासी होमगार्ड मोहल लाल गुप्ता (45) वर्तमान समय में रेवतीपुर थाने पर तैनात थे. रोज की तरह वह थाने पर जाने के लिए कमरे में तैयार हो रहा था. तभी अचानक गिर गया. परिवार के लोग जब तक उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मोहन लाल की मां सरस्वती देवी (80) भी कमरे में पहुंची और बेटे के शव के पास जाकर बैठकर बिलखने लगीं. 10 मिनट बाद सरस्वती देवी की भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – 400 मिला तो संविधान बदल देंगे, अयोध्या के पूर्व सांसद का यह बयान बिगाड़ दिया भाजपा का खेल

बताया जा रहा है कि मां का छोटे पुत्र मोहन लाल से काफी लगाव था. यही वजह है कि पुत्र के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाईं. इधर पति की मौत से पत्नी रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. मां-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि पिता ने दी. गमगीन करने वाली इस घटना को जिसने सुना उसकी आंखें नम हो गईं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक