अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले में होमगार्ड जवानों की जॉइनिंग प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी से अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लगभग चार महीनों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह को एक आवेदन देकर जल्द से जल्द जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी करने की गुहार लगाई है।
बार-बार तारीख बदलने से अभ्यर्थी परेशान
अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार के लगभग सभी जिलों में होमगार्ड जवानों की जॉइनिंग करा ली गई है, लेकिन रोहतास जिले में बार-बार तिथि बढ़ाकर अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हो रही है। महिला अभ्यर्थी आसनी यादव ने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त माह में हीं अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई थी। जिसके अनुसार रोहतास जिले में कुल 559 अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
तीन बार बदली गई योगदान तिथि
होमगार्ड जवानों ने यह भी बताया कि प्रशासन ने पहले दिसंबर माह में हीं जॉइनिंग कराने का भरोसा दिया था। इसके बाद तारीख बढ़ाकर 1 जनवरी की गई, लेकिन एक बार फिर अधिकारियों द्वारा 26 जनवरी के बाद जॉइनिंग कराने की बात कही जा रही है, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। उन्होंने मांग किया कि जिला प्रशासन तत्काल होमगार्ड जवानों की जॉइनिंग प्रक्रिया संपन्न कराए, जिससे अभ्यर्थियों को मानसिक व आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिल सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


