VIRAL VIDEO : होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो में होमगार्ड और कांस्टेबल जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं. वहीं उनके सहकर्मी दोनों के झगड़े को शांत कराने में लगा हुआ है. होमगार्ड और पुलिस कांस्टेबल एक ही गाड़ी से आए थे. स्थानीय लोगों को आशंका है कि दोनों शराब के नशे में थे. वहीं इस मामले में एसपी रवि कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं.
यह मामला उत्तरप्रदेश के जालौन का है. जालौन एसपी ने कहा, सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. इस पर माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए हैं. हमने सिपाही को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड को भी वहां से हटा दिया है. कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके.
बदतमीजी बर्दाश्त नहीं: एसपी
एसपी रवि कुमार ने जारी बयान में कहा है कि माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. जिला कमांडेंट होमगार्ड को लेटर लिखा है, जिसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके. इस तरह की कोई बदतमीजी और पुलिस के तरफ से गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा. ऐसा मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक