राकेश चुतर्वेदी, भोपाल। कोरोना संक्रमण आपदाकाल में मध्यप्रदेश सरकार ने अच्छी पहल की है. कोरोना संक्रमण के कारण घरों में होम आइसोलेट मरीजों को अब सरकार मेडिसिन किट उपलब्ध करवाने जा रही है. इसके लिए प्रदेश के सभी निगम आयुक्त को आदेश जारी कर दिया है. इससे जहां अस्पतालों में कुछ हद तक मरीजों की भीड़ कम होगी वहीं लोगों को घर में ही मेडिसिन किट मिल सकेगी.
सरकार का यह कदम जहां लोगों को राहत देगा
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ गया है. अस्पतालों में जगह नहीं है. संक्रमित लोग उपचार के लिए भटक रहे हैं. वहीं संक्रमितों के उपचार के लिए शहर के अस्पतालों में चक्कर लगाने से अन्य लोगों में सक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में शिवराज सरकार का यह कदम जहां लोगों को राहत देगा वहीं संक्रमण को रोकने में भी मदद मिलेगी.
Read More : मप्र में नवाचार : सरकार ने प्रशासन अकादमी को बनाया 290 बिस्तरों का कोविड सेंटर
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की एक प्रति भी मिलेगी
प्रदेश के सभी निगम आयुक्त को जारी आदेश में होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों को मेडिसिन किट मुहैया कराने कहा है. वहीं आइसोलेशन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की एक प्रति भी उपलब्ध कराने कहा है. इसकी जिम्मेदारी निगम के सभी वार्ड और जोन प्रभारी अधिकारियों को दी है. जरूरत पडऩे पर इसके लिए अलग से टीम का भी गठन करेंगे.
Read More : अच्छी खबर : एमपी को आज मिलेंगे 2 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, सरकार ने दिया एक लाख डोज का नया आर्डर